आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी ने हर तरफ हलचल मचा रखी है। आलिया और रणबीर दोनों के लिए ही साल 2018 बहुत शानदार रहा है। एक तरफ रणबीर की फिल्म 'संजू' ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले, तो 'राजी' फिल्म में आलिया ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। दोनों ने बेस्ट एक्टर/एक्ट्रेस कैटेगरी में कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
आलिया ने इस बात का भी खुलासा किया कि रणबीर उन्हें मुश्किल समय में ज्यादा स्ट्रेस ना लेने की सलाह देते रहते हैं। उन्होंने कहा, मैं उन बातों के बारे में बहुत स्ट्रेस लेती हूं जिनपर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है। ऐसा एक समय था जब मैं पूरी मेहनत से काम कर रही थी और बहुत स्ट्रेस में थी।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। अयान मुखर्जी इस फिल्म के निर्देशक हैं और करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।