रणबीर कपूर संग बेहद खास है आलिया भट्ट का रिश्ता, एक्ट्रेस बोलीं- नजर ना लगे

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी ने हर तरफ हलचल मचा रखी है। आलिया और रणबीर दोनों के लिए ही साल 2018 बहुत शानदार रहा है। एक तरफ रणबीर की फिल्म 'संजू' ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले, तो 'राजी' फिल्म में आलिया ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। दोनों ने बेस्ट एक्टर/एक्ट्रेस कैटेगरी में कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।


कुछ ही दिनों पहले आलिया और रणबीर ने अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का वाराणसी में चल रहे शूट को पूरा किया है और घर वापस लौट आए हैं। दोनों फिलहाल साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर के साथ अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की। 
 
Photo : Instagram
आलिया ने कहा कि 'नहीं ये रिलेशनशिप नहीं बल्कि दोस्ती है। मैं ये बात पूरी ईमानदारी से कह रही हूं। ये बहुत खूबसूरत है। मैं फिलहाल आसमान और सितारों पर चल रही हूं। सबसे अच्छी बात ये है कि हम दो लोग हैं जो अपनी प्रोफेशनल जिंदगी को खुलकर जी रहे हैं। वो लगातार अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और मैं भी। ये ऐसी स्थिति है, जिसमें आप हमें लगातार साथ में देखेंगे। यही एक सहज रिश्ते की निशानी है। नजर ना लगे।

आलिया ने इस बात का भी खुलासा किया कि रणबीर उन्हें मुश्किल समय में ज्यादा स्ट्रेस ना लेने की सलाह देते रहते हैं। उन्होंने कहा, मैं उन बातों के बारे में बहुत स्ट्रेस लेती हूं जिनपर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है। ऐसा एक समय था जब मैं पूरी मेहनत से काम कर रही थी और बहुत स्ट्रेस में थी। 
 
आलिया ने कहा कि रणबीर ने मुझे कहा कि अगर तुम पूरी मेहनत कर रही हो तो तुम्हें किसी और बारे में चिंता करने की जरूरत ही नहीं है। अपना बेस्ट दो और बाकी बातों को जाने दो। इससे मुझे मदद मिली। मैं आज भी स्ट्रेस लेती हूं लेकिन अब चीजें पहले से आसान हो गई हैं।
 
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। अयान मुखर्जी इस फिल्म के निर्देशक हैं और करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी