रेखा ने अपनी फिल्म उमराव जान के बारे में कहा, उमराव जान सिर्फ एक फिल्म नहीं है जिसमें मैंने काम किया है, वह मेरे दिल में रहती है, मेरे माध्यम से सांस लेती है, यहां तक कि आज भी। उस समय हममें से कोई भी इस फिल्म की कालातीतता की कल्पना नहीं कर सकता था, कि यह किस तरह से भारतीय सिनेमा की आत्मा में खुद को उकेर लेगी।
वहीं इस स्पेशल स्क्रीनिंग में आलिया भट्ट ने रेखा की फिल्म सिलसिला के 'चांदनी' लुक को पुनः जीवंत कर महफ़िल में चार चांद लगा दिए। आलिया ने गुलाबी साड़ी, सॉफ्ट मेकअप और आकर्षक मुस्कान में अस्सी के दशक की यादें ताजा कर दी।
'उमराव जान' एक क्लासिक सदाबहार फिल्म है जिसे दो भागों में रूपांतरित किया गया है। रेखा अभिनीत 1981 का संस्करण एक सदाबहार क्लासिक फिल्म है और इसने चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत 2006 का संस्करण दर्शकों द्वारा बहुत पसंद नहीं किया गया था। दोनों फ़िल्में मिर्ज़ा हादी रुसवा के उपन्यास उमराव जान अदा पर आधारित हैं।