ब्रेक-अप की वजह से रूकी सड़क 2 और आशिकी 3?

महेश भट्ट ने 1991 में संजय दत्त और पूजा भट्ट के साथ फिल्म 'सड़क' बनाई थी। इसके बाद उन्होंने कुछ समय पहले इसका सीक्वल बनाने की घोषणा की थी। फिल्म में उन्हें दो यंग एक्टर्स चाहिए थे और इसके लिए आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा से बेहतर कौन हो सकता था। जल्द ही आलिया और सिद्धार्थ के ब्रेकअप की खबरें फैली और लगा कि अब ये दोनों इस फिल्म पर काम नहीं करेंगे। 
 
खबर यह भी आई कि वे अब मोहित सूरी की फिल्म 'आशिकी 3' में भी साथ नज़र नहीं आएंगे। हालांकि रिपोर्टों के मुताबिक वे दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग रखना पसंद करते हैं और इसी वजह से वे अपने कामों में रुकावट नहीं आने देंगे। इसका मतलब सड़क के सीक्वल पर काम हो सकता है लेकिन महेश भट्ट इस बारे में कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। 
 
महेश भट्ट से एक ईवेंट के दौरान पूछा गया कि वे अपनी फिल्म सड़क का सीक्वल बन रहे हैं या नहीं? लेकिन महेश इसका जवाब दिए बगैर ही निकल गए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी