सलमान खान के घर हुई गोलीबारी पर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने जताई चिंता, पीएम मोदी से की यह अपील

WD Entertainment Desk

सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (11:06 IST)
Salman Khan house firing : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बीते दिन अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। इस घटना से हर कोई हैरान है। सलमान खान को काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही है, ऐसे में उनके घर पर हुई गोलीबारी से सभी काफी चिंतित है। 
 
इस घटना के बाद बॉलीवुड और राजनीति जगत के कई दिग्गज ने सलमान खान से उनका हालचाल किया। वहीं इस मामले में ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी अपनी चिंता जाहिर की है। एसोसिएशन ने इस पूरी घटना की निंदा करते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया है। 

ALSO READ: कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा जिसका सलमान के घर फायरिंग में आया नाम?
 
एसोसिएशन ने अपने बयान में कहा, दो लोगों ने 14 अप्रैल की सुबह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलाईं। सलमान खान सिर्फ बॉलीवुड या भारत में ही नहीं जाने जाते, उन्हें उनके योगदान के लिए दुनिया भर में पहचाना जाता है। 
 
उन्होंने कहा, तथ्य यह है कि मुंबई में, खासकर शहर के सबसे वीआईपी इलाके में गोलीबारी हो रही है। ऐसे में जब सलमान खान खुद सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा होती है। मौजूदा चुनावी माहौल में गैंगस्टर खुलेआम गोलियां चला रहे हैं। 
 
बयान में कहा गया कि ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह से सलमान खान की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देने और शूटिंग के लिए जिम्मेदार गिरोह का खात्मा करने की अपील करता है। इस घटना ने पूरी इंडस्ट्री में डर का माहौल पैदा कर दिया है। गैंगस्टर इस डर का फायदा उठाकर बॉलीवुड से पैसा वसूल सकते हैं, क्योंकि अक्सर बॉलीवुड के गॉडफादर कहे जाने वाले सलमान खान को निशाना बनाया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा, ऐसे गंभीर समय में ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन सलमान खान और उनके परिवार के साथ खड़ा है क्योंकि सलमान खान हमारे परिवार (बॉलीवुड) का हिस्सा हैं। इसके अलावा, सलमान की लोकप्रियता को देखते हुए, गैंगस्टर, चाहे कोई भी हो, सलमान खान को निशाना बनाकर अपना नाम बनाना चाहता है। आगे ऐसी गोलीबारी वाली घटनाएं ना हों, इसके लिए अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना जरूरी है। 
 
बता दें कि इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। वहीं लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करके इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने पोस्ट शेयर करके कहा कि ये तो बस ट्रेलर था। अगली बार गोली घर पर नहीं चलेगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी