वहीं अब इस फिल्म का हिन्दी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित, अला वैकुंठपुरमुलु एक कमर्शियल एंटरटेनमेंट मूवी है। फिलहाल ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रही है। लेकिन अब ये हिंदी दर्शकों के लिए भी जल्द ही रिलीज होने जा रही है।
'अला वैकुंठपुरमलो' फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा, पूजा हेगड़े और तब्बू भी हैं। इस फिल्म के हिन्दी संस्करण का प्रीमियर 6 फरवरी को रात 8 बजे भारत के प्रमुख मूवी चैनल, ए गोल्डमाइंस वेंचर, ढिंचैक पर होगा।