लेकिन इसी बीच अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, 'पुष्पा 2 : द रूल' को दर्शक 3D वर्जन में नहीं देख सकेंगे। खबरों के अनुसार मेकर्स ने तय किया है कि फिल्म का 3डी वर्जन इस हफ्ते रिलीज नहीं किया जाएगा।
सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मिथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने प्रोड्यूस किया है, जबकि संगीत टी-सीरीज़ पर उपलब्ध है। फिल्म मे अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।