बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अपनी छोटी बहन को लेकर सुर्खियों में आ गई है। एक्ट्रेस की बहन आलिया फाखरी पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और एक लड़की के मर्डर का अरोप लगा है। कथित तौर पर आलिया ने न्यूयॉर्क के क्वींस में दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी, जिसमें एडवर्ड जैकब्स और अनास्तासिया स्टार एटिएन की मौत हो गई।
नरगिस फाखरी की बहन पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं, तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है। जिला अटॉर्नी मेलिंडा काट्ज ने एक बयान में कहा, आलिया ने गलती से आग लगाकर दो लोगों की जान ले ली, जिससे एक पुरुष और एक महिला आग की लपटों में फंस गए। धुंए में सांस लेने और चोटों के कारण दोनों की मौत हो गई।
वहीं अपनी बहन की गिरफ्तारी पर नरगिस फाखरी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया जा रहा है कि नरगिस और आलिया बीते 20 सालों से संपर्क में नहीं है। नरगिस, आलिया से बड़ी हैं। दोनों कम उम्र के थे, जब उनके पेरेंट्स ने तलाक ले लिया था।