sonakshi sinha: बॉलीवुड सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। हाल ही में सोनाक्षी ने वेब सीरीज 'दहाड़' से ओटीटी पर भी डेब्यू किया है। इस सीरीज में उनकी अदाकारी की जमकर तारीफ हुई है। हाल ही में सोनाक्ष सिन्हा ने कहा कि वह हमेशा ऐसी फिल्में करती है जिन्हें वह पूरे परिवार के साथ देख सकती है।
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, यदि मुझे लगे कि कुछ ऐसा हो सकता है जो मेरे परिवार को असहज महसूस करवाए या उन्हें शर्मिंदा करे, तो मैं उस फिल्म को नहीं करती। मुझे ऐसा करने की इच्छा नहीं होती। मैं बस इसलिए पसंद करती हूं कि मैं अपने परिवार के साथ बैठकर कुछ भी देख सकूं जिससे उन्हें असहजता न हो, और वे बेचैन न हों।
एक्ट्रेस ने कहा, जब कभी कोई मुझे कुछ ऑफर करता है और यदि मुझे लगता है कि वह मेरे लिए उचित नहीं है, तो मैं सुनिश्चित करती हूं कि उन्हें इसके बारे में पता हो, फिर यह उनकी मर्जी है, यदि वे मुझे बदलकर किसी और के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, तो यह उनकी मर्जी है और वे ऐसा कर सकते हैं।