बता दें कि अमाला और जगत ने 5 नवंबर 2023 को शादी रचाई थी। यह अमाला की दूसरी शादी है। इससे पहले एक्ट्रेस ने निर्देशक एएल विजय से साल 2014 में शादी की थी। हालांकि, उनके रिश्ते में खटास आ गई थी और 2016 में उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी थी। दोनों का 2017 में तलाक हो गया था।