अमेजन प्राइम जल्द लेकर आ रहा है Inside Edge-2 सहित ये 5 ऑरिजिनल वेब सीरीज... देखिए First Look...

सोमवार, 15 जुलाई 2019 (18:29 IST)
वेब सीरीज और अमेजन प्राइम के दीवानों के लिए एक गुड न्यूज है। अमेजन प्राइम ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की एक झलक दिखाई है, जो वह जल्द लॉन्च करने वाला है। अमेजन प्राइम ने इसके लिए दो दिन पहले से ही माहौल बनाना शुरू कर दिया था।
 
अमेजन प्राइम ने 13 जलाई को ट्वीट किया- ‘बड़ी घोषणा का समय’।


 
अमेजन प्राइम ने फिर 14 जलाई को ट्वीट कर चिढ़ाया- ‘तो वह बड़ी घोषणा है..... टाइम है, अभी नहीं बताएंगे’।



अमेजन प्राइम ने 14 जलाई को एक और ट्वीट कर बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे एक बड़ी घोषणा की जाएगी।


 
आखिरकार, सोमवार सुबह अमेजन प्राइम ने अपनी अपकमिंग ओरिजिनल्स की एक झलक शेयर करते हुए लिखा- ‘बाबू, आपके मनडे ब्लूज को दूर करने के लिए आ गया है प्राइम डे। और क्या है? तो ये लीजिए... हमारी आने वाली ऑरिजिनल सीरीज की एक खास झलक।’


 
अमेजन प्राइम ने क्राइम थ्रिलर ‘ब्रीद’ और क्रिकेट ड्रामा ‘इनसाइड एज’ के नए सीजन के अलावा तीन नई सीरीज की झलक दी है। वो हैं- रोमांटिक म्यूजिकल ‘बैंडिश बैंडिट्स’, एक्शन ड्रामा ‘द फैमिली मैन’ और पीरियड ड्रामा ‘द फॉरगॉटन आर्मी’। 
 
‘ब्रीद’ के दूसरे सीजन में अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर, अमित साध और नित्या मेनन नजर आएंगे। वहीं, ‘इनसाइड एज’ सीजन 2 में विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, तनुज विरमानी, सिद्धांत चतुर्वेदी और अंगद बेदी जैसे कलाकारों की लंबी फेहरिस्त है। 
 
आपको बता दें कि ‘इनसाइड एज’ के दूसरा सीजन आने से पहले ही तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। सिद्धांत चतुर्वेदी तीसरे सीजन में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

‘बैंडिश बैंडिटिस’ दो अलग-अलग व्यक्तित्वों की कहानी है जो संगीत के प्रति अपने प्यार के लिए एक साथ आते हैं। शंकर महादेवन, एहसान नूरानी और लोय मेंडोंसा इस नए शो के लिए संगीत निर्देशक के रूप में वीडियो स्ट्रीमिंग की दुनिया में अपना डेब्यू कर रहे हैं।
 
‘द फैमिली मैन’ में राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के एक विशेष सेल में काम करने वाले मध्यवर्गीय शख्स के बारे में दिखाया गया है। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी मुख्य किरदार में दिखेंगे।
 
‘द फॉरगॉटन आर्मी’ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी पर बेस्ड है। इसका निर्देशन ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले डायरेक्टर कबीर खान ने किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी