तांडव और मिर्जापुर पर विवाद के चलते टली 'द फैमिली मैन 2' की रिलीज, मनोज बाजपेयी बोले- धमाके के साथ आएंगे

सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (17:41 IST)
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फरवरी में यह इंतजार खत्म भी होने वाला था, लेकिन अब खबर आई है कि अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी इस सीरीज की रिलीज डेट को टाल दिया है।

 
दरअसल, इस सीरीज की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की वजह 'तांडव' और 'मिर्जापुर' वेब सीरीज पर चल रहा विवाद बताई जा रही है। यह सीरीज 12 फरवरी को रिलीज होनी थी। अब बॉलीवुड हंगामा के अनुसार इससे जुड़े सूत्र ने कहा कि इस सीरीज की रिलीज टल गई है। इस फैसले से मनोज बाजपेयी, निर्देशक राज और डीके नाराज हैं।
 
दरअसल, 'तांडव' और 'मिर्जापुर 2' के कारण अमेजन प्राइम की छवि खराब होने लगी है। इन पर लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप है। इसलिए उन्हें लगता है कि 'द फैमिली मैन 2' की रिलीज के लिए यह माहौल सही नहीं है। सूत्र ने आगे कहा कि इस सीरीज की रिलीज पर भी लोगों की प्रतिक्रिया कैसी रहेगी, यह कोई नहीं जानता। इसीलिए अब अमेजन प्राइम 'द फैमिली मैन 2' की रिलीज के लिए सही वक्त का इंतजार करेगा।
 
मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि इस सीरीज (द फैमिली मैन 2) के एक्टर के तौर मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं की गई है कि यह पोस्टपोन क्यों हुई। मैं अमेजन के निर्णय पर यकीन करता हूं। इसका जो भी कारण है, मुझे लगता है कि भारत में अमेजन को बहुत समझदार और जिम्मेदार लोग रिप्रेजेंट करते हैं और उन्हें पता है कि हमारे शो के लिए क्या अच्छा है और हम उनपर यकीन करते हैं। मैं बस यही कहूंगा - जब भी आएंगे धमाके लेकर, धमाके के साथ आएंगे... हाहाहाहाहा।'
 
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर देशभर में शिकायतें दर्ज करवाई जा रही हैं। इस पर हिन्दू के देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगा है। फिल्म के निर्माताओं, लेखक और कलाकार सहित अमेजन पाइम के खिलाफ भी शिकायत करवाई गई है।
 
वहीं, विवादित सीरीज 'मिर्जापुर' भी अमेजन प्राइम का ही कॉन्टेंट है। 'द फैमिली मैन 2' का ट्रेलर जनवरी में ही रिलीज कर दिया गया था। इसमें एक बार फिर से मनोज बाजपेयी को परिवार और अपनी नौकरी के बीच तालमेल बैठाते हुए देखा जा रहा है।
 
इस सीरीज में मनोज बाजपेयी, श्रीकांत तिवारी नाम ने एक मध्यम वर्गीय शख्स और खुफिया जांच एजेंसी में स्पेशल एजेंट के रूप में काम करते दिखे। इस बार इसमें दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकारा सामंथा अक्किनेनी को भी अहम किरदार में देखा जाएगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी