वहीं, इस फिल्म में कृति सेनन के सीता का किरदार निभाने को लेकर चर्चाएं हैं। अब इस फिल्म में बॉलीवुड की 'ड्रीमगर्ल' यानी हेमा मालिनी के भी जुड़ने की खबर सामने आ रही हैं। खबरों के अनुसार इस फिल्म में हेमा मालिनी प्रभास की मां के रोल में दिखने वाली हैं।
इस मेगा बजट फिल्म को ओम राउथ टी-सीरीज सुप्रीमो भूषण कुमार के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म को हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं के अलावा और भी भाषाओं में बनाने की तैयारी है।