खान परिवार में आने वाला है नन्हा मेहमान! मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर पत्नी शूरा संग स्पॉट हुए अरबाज खान

WD Entertainment Desk

बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (12:52 IST)
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने साल दिसंबर 2023 में अपने से 25 साल छोटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग दूसरी शादी रचाई थी। वहीं अब खबर आ रही है कि शूरा जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में अरबाज और उनकी पत्नी शूरा को एक मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया। 
 
सोशल मीडिया पर शूरा का वीडियो सामने आने के बाद उनकी प्रेग्नेंसी की अटकलें तेज हो गई है। माना जा रहा है कि शूरा खान के चेकअप के लिए दोनों यहां पहुंचे थे। बीते दिनों ईद की पार्टी के दौरान अरबाज ने शूरा संग तस्वीरें क्लिक करवाने से मना कर दिया था, जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ रही है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

वीडियो में अरबाज और शूरा एक दूसरे का हाथ थामें क्लिनिक जाते दिख रहे है। तभी शूरा अरबाज को बताती है कि उन्होंने रिकॉर्ड किया जा रहा है। इसके बाद अरबाज तुरंत अपनी पत्नी को प्रोटेक्ट करते हुए उनके सामने खड़े हो जाते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह शूरा का बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। 
 
बता दें कि शूरा और अरबाज दोनों की यह दूसरी शादी है। अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोरा संग हुई थी, जिससे उनका एक बेटा है। वहीं शूरा को अपनी पहली शादी से एक बेटी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी