लेकिन अब 'जाट' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म में चर्च में दिखाए गए एक एक्शन सीन पर क्रिश्चियन कम्यूनिटी ने आपत्ति जताई है। इस सीन में रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर खड़े होकर खून-खराबा करते नजर आ रहे हैं। वह चर्च के अंदर क्रूस के नीचे खड़े हैं, वहीं बाकी लोग उनके सामने प्रार्थना कर रहे हैं।
ईसाई समुदाय का कहना है कि ये सीन न सिर्फ उनकी आस्था का अपमान है, बल्कि चर्च के सबसे पवित्र स्थान मंच का भी अपमान है। उन्होंने फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। ईसाई समुदाय ने मेकर्स को अल्टीमेटम दिया है कि वो इस पर दो दिन में एक्शन लें, नहीं तो विरोध और ऊंचे लेवल का हो जाएगा। उन्होंने 'जाट' के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है।
ईसाई समुदाय ने जालंधर के जॉइंट पुलिस कमिश्नर को एक लिखित शिकायत भी दी, जिसमें 'जाट' पर रोक लगाने की भी मांग की गई। समुदाय ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर FIR दर्ज नहीं की गई, तो वह पंजाब में सिनेमा हॉल्स का घेराव करेंगे।
बता दें कि फिल्म 'जाट' को गोपीचंद मालिनेनी ने निर्देशित कया है। यह फिल्म मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले रिलीज हुई है। फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा अहम भूमिकाओं में हैं।