अमिताभ बच्चन ने शिक्षा के महत्व पर दिया जोर

मेगास्टार अमिताभ बच्चन का मानना है कि शिक्षा मानवीय भावना को सुशोभित करती है और  देवी सरस्वती को सम्मान देने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
एक शैक्षणिक संस्थान का 24 जुलाई को उद्घाटन करने वाले बच्चन (72) ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि ऐसी संस्थाएं परोपकारियों को न केवल धन कमाने का मौका देती हैं, बल्कि ज्ञान भी प्रदान करती हैं।
 
उन्होंने कहा है कि शिक्षा और इसकी शुरुआत से कई परोपकारियों को लाभ मिलता है और व्यापार एवं धन मिलता है। धन से न केवल शिक्षा और ज्ञान दिया जा सकता है बल्कि उद्देश्य की भी प्राप्ति होती है।
 
‘पीकू’ के अभिनेता ने अपने पोस्ट की समाप्ति यह कहते हुए की है कि एक व्यक्ति को शिक्षित करने से  कई लोगों को शिक्षित किया जा सकता है। निरक्षरता से कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें