शुक्रवार प्रभाव से अब भी अछूते नहीं हैं अमिताभ

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने 40 साल के अभिनय करियर में न जाने कितनी बार बॉक्स ऑफिस की जंग का बखूबी सामना किया है लेकिन वे आज भी शुक्रवार को घबराए हुए रहते हैं। एक साक्षात्कार में बच्चन ने कहा कि वे आज भी फिल्म रिलीज होने के दिन प्रभावित रहते हैं।
 
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ‘‘इस बात को लेकर बेचैनी, भय और परेशानी रहती है कि दर्शक फिल्म देखकर क्या सोचते हैं।’’ वे इस बात को लेकर निश्चित तौर पर खुश हैं और सुकून महसूस कर रहे हैं कि उनकी फिल्म ‘‘पीकू’’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
मेगास्टार ने कहा कि यह वाकई सुखद होता है जब आप दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल हो जाएं। पीकू ने निश्चित तौर पर ऐसा किया है।
 
बंगाली पिता के किरदार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे खुद सात साल बंगाल में रह चुके हैं और उनकी पत्नी बंगाली हैं। साथ ही कई बंगाली निर्देशकों के साथ काम करने से उन्हें इस किरदार को पर्दे पर अच्छे से उतारने में सफलता मिली।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें