सोनू सूद के बाद अमिताभ बच्चन फ्लाइट से प्रवासी मजदूरों को भेजेंगे घर

बुधवार, 10 जून 2020 (14:36 IST)
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। संकट की इस घड़ी में कई बॉलीवुड सेलेब्स दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए भी सेलेब्स आगे आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन का नाम भी ऐसे सितारों में शशमिल है तो प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का जिम्मा उठा रहे हैं।

 
अमिताभ बच्चन यूपी के प्रवासी मजदरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं। अब अमिताभ और उनकी टीम 180 लोगों को फ्लाइट की मदद से उनके घर भेजने वाले हैं। ये फ्लाइट 10 जून को रवाना होगी। इन सभी लोगों के यात्रा का पूरा खर्च अमिताभ बच्चन उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिग बी ने प्रवासियों के लिए 6 चार्टर्ड फ्लाइट्स अरेंज कराई हैं।

ALSO READ: लॉकडाउन में छूट मिलते ही ड्रम लेकर दारू लेने निकले शक्ति कपूर, वायरल हो रहा फनी वीडियो
 
अमिताभ बच्चन के निर्देशानुसर, उनकी कंपनी एबी कॉरपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव ने इन चार्टर्ड फ्लाइट्स का इंतजाम किया है। ताकि यूपी के रहने वाले प्रवासी मजदूरों को अलग अलग जगहों से एयरलिफ्ट किया जा सके।
 
अमिताभ बच्चन की तरफ से हाजी अली ट्रस्ट और पीर मखदूम साहेब ट्रस्ट ने रोजाना पके हुए खाने के पैकेट बांटने भी शुरू किए हैं। बिग बी ने 10 हजार से अधिक पैकेट बंटवा दिए हैं। इसके साथ ही 20 हजार पीपीई किट्स, मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे हैं। अमिताभ बच्चन की टीम प्रवासी मजदूरों के लिए हर तरह की मदद कर रही है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी