केवी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित 'अपराजिता अयोध्या' के बारें कंगना खुद खुलासा किया है। कंगना ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया, मैंने इस प्रोजेक्ट को शुरू किया था क्योंकि मुझे कहानी अच्छी लगी थी। मेरा यह प्लान कभी नहीं था कि मैं इसे डायरेक्ट करूंगी। मैं इसका निर्माण करना चाहती थी और किसी दूसरी डायरेक्टर से बनवाना चाहती थी।
मैं जिस समय इस फिल्म की कहानी पर काम कर रही थी, तब व्यस्तता के कारण मेरे दिमाग में यह विचार आया ही नहीं था। केवी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी गई कहानी बहुत शानदार है, जिसे हम बहुत बड़े स्तर पर शूट करेंगे। इस प्रोजेक्ट पर जो लोग मेरे साथ जुड़े हुए हैं, उन्हें भी लगता है कि मुझे इस फिल्म का डायरेक्शन करना चाहिए। मुझे भी बाद में लगा कि शायद यही सबसे सही रहेगा।
कंगना रनौट ने कहा, मैं इसकी वजह से परेशान नहीं हूं। किसी दूसरे के विचारों के साथ आगे बढ़ना मुश्किल होता है, मैं अपराजित अयोध्या अपने अनुसार बनाऊंगी। मैंने इस फिल्म पर शुरूआत से काम किया है और मुझे पता है अपराजिता अयोध्या में क्या-क्या दिखाना है।