जानिए महानायक अमिताभ बच्चन हैं किसके फैन?

रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'संजू' में नज़र आने वाले हैं। हाल ही में जारी हुए फिल्म के टीज़र को बॉलीवुड में कई लोगों के सराहा। इसमें रणबीर के लुक से लेकर उनकी एक्टिंग तक लोगों को भा रही हैं। बेशक रणबीर कपूर की 'संजू' इस वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी। 
 
अभी से ही रणबीर कपूर को तारीफें मिलने लगी हैं। इसी लिस्ट में नाम आता है महानायक अमिताभ बच्चन का। अमिताभ बच्चन बहुत कम लोगों की तारीफ करते हैं और हाल ही में उन्होंने रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की है। आश्चर्य की बात तो यह है कि उन्होंने रणबीर की तारीफ 'संजू' के लिए नहीं, 'ब्रह्मास्त्र' के लिए की है। 
दरअसल अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर दोनों ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नज़र आने वाले हैं। यह पहली बार होगा जब दोनों साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इनके साथ आलिया भट्ट भी होंगी। अमिताभ ने एक इंटरव्यु में रणबीर की तारीफ करते हुए कहा कि रणबीर बहुत अलग तरह के कलाकार है। उन्होंने बहुत खास काम किए हैं। मैं उनसे कई बार कहता हूं कि उनकी प्रतिभा गॉड गिफ्टेड है। मैं उनका फैन हूं। 
 
रणबीर इसके पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्लैक में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं। उन्होंने संजय लीला भंसाली को फिल्म में असिस्ट किया था। अमिताभ ने यह भी बताया कि उस समय रणबीर, रानी मुखर्जी के बचपन की भुमिका निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट आयशा कपूर को सेट पर एक्टिंग की ट्रेनिंग दिया करते थे। रणबीर और अमिताभ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग करेंगे। अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर बहुत पुराने दोस्त हैं। दोनों की फिल्म '102 नॉट आउट' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी