हालांकि बाद में अमिताभ ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि आखिर उनका यह ट्वीट किस बारे में था। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा था, 'दिल की धड़कने तेज हो रही हैं। घबराहट हो रही है। उम्मीद है सब ठीक होगा।' बिग बी ने इसके साथ हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया था।
अमिताभ के ब्लॉग को पढ़ने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है। अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म झुंड, ब्रह्मास्त्र, रनवे 34, गुडबाय और द इंटर्न के हिन्दी रीमेक में नजर आने वाले हैं।