'रात बाकी, बात बाकी' गीत को किया जाएगा रिक्रिएट

बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (23:59 IST)
मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘नमक हलाल’ के लोकप्रिय गाने ‘रात बाकी बात बाकी’ को 1969 में आई फिल्म ‘इत्तेफाक’ के रीमेक के लिए रिक्रिएट किया जाएगा।
 
नए संस्करण में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना दिखेंगे। इसके निर्माता करण जौहर, शाहरुख खान और जुनो चोपड़ा होंगे। ‘नमक हलाल’ फिल्म में ‘रात बाकी, बात बाकी’ गाने को बप्पी लाहिड़ी और आशा भोसले ने अपनी आवाज दी थी।
 
फिल्म के सह निर्माता जुनो ने कहा, इस फिल्म में कोई गाना नहीं है। हम प्रचार के तौर पर गाने को रखेंगे लेकिन यह फिल्म का हिस्सा नहीं होगा। हमने इस गाने ‘रात बाकी बात बाकी’ को हासिल किया है। तनिष्क बागची इसे संगीत देंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी