उल्लेखनीय है अमिताभ और धर्मेंद्र पिछले पांच दशकों से महज़ अच्छे दोस्त ही नहीं हैं, बल्कि दोनों की अटूट दोस्ती की मिसालें आज भी दी जाती हैं। बड़े पर्दे पर 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' जैसे लोकप्रिय गाने के ज़रिए दोस्ती की नई मिसाल पेश करनेवाले अमिताभ और धर्मेंद्र आज भी उस जोश से एक दूसरे से मिलते है।
'ऊंचाई' एक बेहद महत्वाकांक्षी फ़िल्म है जिसमें भारतीय सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों ने एक साथ काम किया है। अमिताभ ने अपने बेहद लोकप्रिय ऑनलाइन ब्लॉग में 'ऊंचाई' के बारे में हाल-फ़िलहाल में बहुत कुछ लिखा है। फ्रेंडशिप डे के मौके पर रिलीज़ किए गए फिल्म के पहले पोस्टर में दोस्ती के जज़्बे को बड़े ही सुंदर तरीके से पेश किया था।
ऊंचाई फिल्म के इस पोस्टर में सदी के सबसे बड़े महानायक की शख़्सियत के दो विपरीत पहलुओं की झलक देखी जा सकती है। पोस्टर में एक तरफ़ अमिताभ बच्चन को एक बेहद ग्लैमरस लुक में देखा जा सकता है तो वहीं दूसरी ओर बर्फ़ीले मौसम में, आंखों में उम्मीद की चमक लिए उन्हें पहाड़ों के बीच महत्वाकांक्षी रूप में भी देखा जा सकता है।
ग़ौरतलब है कि फिल्म 'ऊंचाई' राजश्री प्रोडक्शन द्वारा इंडस्ट्री में 75 साल पूरे किए जाने के ख़ास अवसर पर रिलीज़ की जा रही है। दिग्गज कलाकारों से सजी इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी फ़िल्म के तौर पर देखा जा रहा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
Edited by : Ankit Piplodiya