9 जून को सोनम कपूर का जन्मदिन था। यह जन्मदिन सोनम ने अपने कथित बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा और बहन रिया कपूर के साथ मनाया। फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों, निर्देशकों, परिवार और दोस्तों ने सोनम कपूर को जन्मदिन की बधाई दी। बधाई देने वालों में अमिताभ बच्चन भी शामिल थे। अमिताभ ने एसएमएस के जरिये बधाई का संदेश सोनम को दिया था।
जन्मदिन का जश्न मनाने के बाद सोनम ने सभी को धन्यवाद देना शुरू किया, लेकिन बिग-बी को कोई जवाब उन्होंने नहीं दिया। इससे अमिताभ को 'नकली' गुस्सा आ गया और सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट किया- 'और मेरे बारे में क्या... मैं अमिताभ बच्चन हूं... मैंने तुम्हारे जन्मदिन पर मैसेज भेजा था और तुमने कोई जवाब नहीं दिया।'