बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर खान हाल ही में अपने परिवार संग पैरिस में छुट्टियां मनाकर लौटीं हैं। करीना जल्द ही कोमल नहाटा के टॉक शो स्टैरी नाइट 2 में अपनी बेस्ट फ्रैंड अमृता अरोरा के साथ नजर आने वाली हैं। इस चैट शो के दौरान होस्ट कोमलनाथ के साथ बात करते हुए अमृता अरोरा करीना के कई राज भी खोलेंगी।
वहीं, करीना कपूर ने शो में बताया कि वो सैफ अली खान को गुड मॉर्निंग करने से पहले क्या करती हैं। करीना ने कहा, मैं 'चाय' पर्सन हूं। सुबह उठते ही मुझे चाय चाहिए होती है। मैं बिना चाय के नहीं रह सकती। मैं पहले चाय पीती हूं उसके बाद ही सैफ अली खान को गुड मॉर्निंग कहती हूं।