अनन्या ने एक रीमेक फिल्म 'पति, पत्नी और वो' में काम किया है। अनन्या पांडे को उम्मीद है कि इंडस्ट्री में रीमेक का चलन खत्म हो जाएगा। एक्ट्रेस ने कहा, वह नए काम करना चाहती हैं, वह उस रास्ते पर जाना चाहती हैं जहां दर्शकों के लिए ज्यादा ऑरिजनल और फ्रेश कंटेंट मौजूद रहे।
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे उम्मीद है कि हम कोई और रीमेक नहीं बनाएंगे। मैं वास्तव में इससे बहुत खुश हूं। यह समय है जहां हम ओरिजिनल, ब्रेवर और कॉम्प्लेक्स स्टोरी करें। इसलिए, मैं उस फेस में हूं जहां मैं वास्तव में और रीमेक नहीं देखना चाहती हूं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे पिछली बार फिल्म 'गहराइयां' में नजर आई थीं। वह इन दिनो पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'लाइगर' में काम कर रही हैं, जिसमें उनके साथ विजय देवरकोंडा लीड रोल में हैं। इसके अलावा अनन्या जोया अख्तर की फिल्म 'खो गए हम कहां' की शूटिंग भी कर रही हैं, जिसमें उनके को-स्टार्स सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव हैं।