टाइगर जिंदा है, सूरमा और द जोया फैक्टर जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके नेहा धूपिका के पति एक्टर अंगद बेदी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अंगद बेदी चोटिल हो गए थे। शूटिंग साउथ बॉम्बे में चल रही थी और एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान उनका दायां घुटना चोटिल हो गया।
इस बात को करीब एक महीना हो चुका है। अब अंगद अपने पैर की सर्जरी करा रहे है। इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए किया है, जिसमें वह सर्जरी के लिए जाते दिखाई दे रहे हैं। नेहा धूपिया उनके साथ हैं और ये वीडियो नेहा ने ही बनाया है।
नेहा वीडियो में अंगद से ये भी पूछती नजर आ रही हैं कि वह सर्जरी के बाद खाने में क्या खाएंगे? वह कहती हैं, ये सबसे लंबा वक्त होगा जब तुम बिना खाने के रहोगे। इस पर अंगद कहते हैं कि मैंने 8 घंटे से कुछ नहीं खाया है।
अंगद ने आगे लिखा, ये जान लेना जरूरी है कि उसे कोई अंदाजा नहीं है कि किस घुटने की सर्जरी होने वाली है। लेकिन फिर भी मैं उसे बहुत प्यार करता हूं। जुड़े रहिए। और वीडियो पोस्ट करता रहूंगा अगर दर्द से मर नहीं गया तो।