फिल्म 'थार अस्सी के दशक की कहानी है। यह कहानी सिद्धार्थ यानी हर्षवर्धन कपूर की है। पुष्कर में नौकरी के लिए शिफ्ट होने के बाद, सिद्धार्थ अपने अतीत का बदला लेने के लिए सफर पर निकल पड़ता है। इस फिल्म में फातिमा सना शेख और सतीश कौशिक जैसे कलाकार हैं। राज सिंह चौधरी के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म है।
केएफसी नेटवर्क और नेटफ्लिक्स ने मिलकर 'थार' को बनाया है। फिल्म के निर्माता और अभिनेता अनिल कपूर ने कहा, हमने थार के साथ जो हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है और कई कारणों से फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह राजस्थान में स्थापित एक नोयर थ्रिलर है जो क्लासिक वेस्टर्न शैली की है, जो भारतीय सिनेमा और दर्शकों के लिए पहली बार पेश की गई है।
उन्होंने कहा, स्क्रीन पर हम हर्षवर्धन कपूर और फातिमा सना शेख की ताजा जोड़ी देखते हैं और ऑफ-स्क्रीन हम निर्देशक राज सिंह चौधरी को महत्वाकांक्षी, जोखिम लेने वाले नवोदित कलाकारों की एक टीम के साथ जादू करते हुए देखते हैं अभिनेता और निर्माता के रूप में, मैंने हमेशा नई सामग्री के साथ आगे बढ़ाने और यथास्थिति को तोड़ने की कोशिश की है।