अनिल कपूर का खुलासा, कपिल शर्मा ने ठुकराए उनकी फिल्मों के ऑफर

सोमवार, 4 जनवरी 2021 (11:35 IST)
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'AK vs AK' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में वह अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे। यहां उन्होंने कपिल शर्मा के साथ जमकर मस्ती तो की ही, साथ ही कई किस्से भी सुनाए। 
 
अनिल कपूर ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी कई फिल्मों के लिए कपिल को ऑफर दिए, जिसके लिए उन्होंने हर बार इंकार कर दिया। अनिल कहते हैं, मैंने आपको इतनी फिल्में ऑफर की, लेकिन आप हर बार मना कर देते हैं। ऐसा क्यों करते हैं आप?

चुनिए 2020 का चर्चित अभिनेता, अभिनेत्री, बेस्ट मूवी और वेबसीरिज
 
इस पर कपिल कहते हैं, अनिल सर ने मुझे '24' सीरीज के लिए ऑफर दिया था, लेकिन तब हमारा शो नया-नया शुरू हुआ तो। इस पर अनिल कहते हैं, आपने मुझे बताया था। अच्छा हुआ आपने '24' नहीं किया।
 
कपिल कहते हैं, आपने मुझे 'वो सात दिन' दोबारा बनाने के लिए कहा था। अनिल ने बताया, आपको 'मुबारकां' ऑफर हुई। फिर मैं प्रियदर्शन के साथ एक फिल्म कर रहा हूं 'तेज' उसे भी आपने मना कर दिया।
 
अनिल कपूर ने कहा, अब वह सपोर्टिंग रोल कर रहे हैं, वह किसी फिल्म में कपिल के भाई या पिता बन सकते हैं। इस पर कपिल ने कहते हैं, ऐसा न हो कि पर्दे पर अनिल के सामने वही पिता दिखने लगे। 
 
अनिल कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगे। वह राज मेहता की 'जुग जुग जियो' और संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' में भी दिखेंगे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी