यशराज फिल्म्स की एक्शन फ्रेंचाइजी 'धूम' की चौथी फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा कारोल तो हमेशा फिक्स माना जाता है, लेकिन विलेन हर बार कोई दूसरा होता है। 'धूम 4' को लेकर सामने आई खबरों की मानें तो इसमें दर्शकों को मेल चोर नहीं बल्कि फीमेल चोर नजर आएंगी।
बता दें कि यशराज बैनर की 'धूम' सीरीज बॉलीवुड की पहली सफल फ्रेंचाइजी है, जिसकी पहली तीनों फिल्मों को दर्शकों का खूब सारा प्यार मिला है। अब तक दर्शक जॉन अब्राहम, रितिक रोशन और आमिर खान को इस फ्रेंचाइजी में चोर का किरदार निभाते देख चुके हैं।