अनिल कपूर ने टिक टॉक पर अपने डेब्यू के बारे में कहा, 'टिक टॉक पर मेरा आना पूरी तरह से चांस की बात थी। ये उन कुछ तोहफों में से एक है जो 'मलंग' ने मुझे दिए हैं। ये एप्लीकेशन मस्ती और क्रिएटिविटी को मिलाने का मौका देती हैं और मैं इसे आजमाने को बेताब हूं।'