हालांकि साल 2022 में वायरल हुए कथित एमएमएस की वजह से अंजलि अरोड़ा को काफी आलोचना भी सहना पड़ी थी। रियलिटी शो 'लॉक अप सीजन 1' के बाद अंजलि का एमएमएस वीडियो लीक हो गया था, जिसने विवाद पैदा कर दिया था। अंजलि को जमकर ट्रोल किया गया।
खबरों के अनुसार अंजलि की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अंजलि एफआईआर दर्ज करवाने के अलावा यूट्यूबर्स और पब्लिशिंग हाउस समेत उन लोगों के खिलाफ मानहानि का केस करेंगी, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम किया है।
सोशल मीडिया पर अंजलि अरोरा द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी वायरल हो रही है। कई लोग इतने समय बाद इस मामले में एक्शन लेने पर अंजलि पर ही सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'इतने टाइम बाद याद आया। मुझे लगता है कि बिग बॉस 18 में आने के लिए खुद मैटर उछालने की कोशिश कर रही।'