दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अंकिता इन दिनों बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं। अब खबरें आ रही है कि अंकिता जल्द ही शादी रचाने वाली हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने विक्की जैन संग अपने रिश्ते और शादी को लेकर बातचीत की।
शादी के बारे में बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा, किसी भी लड़की के लिए शादी एक बहुत खूबसूरत एहसास होता है। हां मैं अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं जल्द ही शादी करने वाली हूं। मैं उम्मीद कर रही हूं कि वो खास दिन जल्द ही आने वाला है।
अपने प्यार के बारे में बात करते हुए अंकिता ने कहा, 'मेरे लिए प्यार जिंदगी की जरूरत है। मुझे हर जगह केवल प्यार की तलाश रहती है। मैं जहां भी जाती हूं वहां प्यार की दरकार होती है. प्यार मेरी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है। मैं अपने प्यार को लेकर बहुत पजेसिव हूं। अगर मुझे लगता है कि कोई मुझसे झूठ बोल रहा है तो मैं सच जानने की कोशिश करती हूं।
अंकिता लोखंडे ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में भी बात की। अंकिता ने सुशांत को अपना फेवरेट स्टार बताया और कहा कि मैंने और सुशांत ने सीरियल पवित्र रिश्ता में साथ काम किया है, और वो मेरे फेवरेट स्टार हैं।