अनीषा ने बताया कि दोनों ने छ: महीनों में दो बार शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही शादी करने का भी वादा किया। इंडिया स्कूप्स से बात करते हुए अनीषा ने कहा कि अनूप ने उनसे वादा किया कि वे अपनी जोड़ीदार के रूप में उन्हें (अनीषा को) अपने साथ बिग बॉस शो में ले चलेंगे। साथ ही दोनों शादी कर सैटल हो जाएंगे।