रणबीर-जॉन-राजकुमार की बॉक्स ऑफिस पर होगी जोरदार टक्कर

बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होना स्वाभाविक है क्योंकि साल में सिर्फ 52 शुक्रवार होते हैं और बनने वाली फिल्मों की संख्या कहीं ज्यादा होती है। खबर तब बनती है जब एक ही दिन दो या तीन बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होता है क्योंकि छोटी फिल्में कभी टक्कर नहीं दे पाती हैं। 
 
15 अगस्त वाला सप्ताह ऐसा है जिस पर तमाम फिल्म निर्माताओं की नजर लगी रहती है। इस सप्ताह में रिलीज होने वाली फिल्में अक्सर कमाई का सौदा साबित होती हैं। इसलिए कोशिश यही रहती है कि इस सप्ताह में फिल्म रिलीज की जाए।

ALSO READ: बत्ती गुल मीटर चालू : फिल्म समीक्षा
 
2019 के स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह पर फिल्म निर्माताओं की नजर है। करण जौहर जैसे बड़े निर्माता पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे अपनी बड़ी और महत्वाकांक्षी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का प्रदर्शन इस दिन करेंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारे हैं। यह बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। 
 
राजकुमार राव भी टिनी स्टार बन चुके हैं। उनकी फिल्म 'मेड इन चाइना' भी इसी सप्ताह में आएगी। इस फिल्म में राजकुमार और मौनी रॉय की जोड़ी है। 
 
इसी बीच जॉन अब्राहम ने भी घोषणा कर दी है कि उनकी फिल्म 'बटला हाउस' भी इसी सप्ताह में रिलीज होगी। जॉन की पिछली दो फिल्मों 'परमाणु' और 'सत्यमेव जयते' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और इसके बाद जॉन का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। अब वे टक्कर लेने से घबराते नहीं हैं। 
 
हालांकि 15 अगस्त अभी बहुत दूर है। कितनी फिल्म टिकती हैं और कितनी आगे-पीछे होती हैं, आने वाले समय में पता चलेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी