अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- बेहद खुश हूं कि ऑस्कर 2023 में 'द कश्मीर फाइल्स' बेस्ट फिल्म कैटेगरी और मेरा नाम बेस्ट एक्टर कैटेगरी में है। भले ही ये शॉर्टलिस्ट हो, लेकिन किसी बड़ी जीत से कम नहीं। लिस्ट में अन्य भारतीय फिल्मों को भी बधाई। भारतीय सिनेमा की जय हो।
गौरतलब है कि 2022 में रिलीज 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का नया इतिहास रच दिया था। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस मूवी में अनुपम खेर ने लीड रोल निभाया था। मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर भी इस मूवी में नजर आए थे।