Nepotism Debate: टाइगर श्रॉफ का नाम घसीटने पर मां आयशा को आया गुस्सा, अनुराग कश्यप को बोलना पड़ा SORRY

सोमवार, 27 जुलाई 2020 (17:27 IST)
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस जारी है। सोशल मीडिया पर स्टार किड्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच अनुराग कश्यप ने एक खबर के जरिए मीडिया पर निशाना साधा और यह बताने की कोशिश की है कि मीडिया भी वही चीज दिखाती है जो लोग देखना चाहते हैं। यह खबर एक्टर टाइगर श्रॉफ और सैफ अली खान के बेटे तैमूर के बारे में थीं। अनुराग की यह बात एक्टर की मां आयशा श्रॉफ को अच्छी नहीं लगी, जिसके बाद अनुराग को आयशा से माफी मांगनी पड़ी।

अनुराग ने टाइगर श्रॉफ और तैमूर अली खान की एक खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘यह है मीडिया के जरिए चलाया जा रहा नेपोटिज्म। क्यों? क्योंकि मीडिया भी वही दिखाती है जो दर्शक देखना चाहते हैं। तो क्या यह ऑडियंस की तरफ से चलाया जा रहा नेपोटिज्म नहीं है?’

This is nepotism by media ..? Why?? Because this is what you the audience wants to see .. So isn’t it nepotism by you the audience too?? https://t.co/67Ioq2jMId

— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 23, 2020


टाइगर की मां आयशा ने अनुराग के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- ‘मेरे बच्चे को इन मामलों में मत घसीटो। वह यहां पर पूरी तरह अपनी मेहनत से पहुंचा है।’

Yo! Don’t involve my kid in this!! he’s here on his own hard work entirely

— Ayesha Shroff (@AyeshaShroff) July 24, 2020


आयशा के इस ट्वीट के बाद अनुराग ने उनसे माफी मांगी है। अनुराग ने लिखा- ‘आयशा, मुझे माफ करें.. यहां मेरा मतलब था कि मीडिया कैसे तैमूर के पीछे पड़ा रहता है। आपका दिल दुखाने के ‍लिए मुझे क्षमा करें।’

I am sorry Ayesha .. I meant it for how media chases “Taimur”. Sorry to have hurt you . Just read this .

— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 25, 2020


वर्कफ्रंट की बात करें, तो टाइगर श्रॉफ ‘हीरोपंती 2’ में नजर आएंगे। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी