Nepotism पर बोले आर बाल्की- ‘आलिया भट्ट-रणबीर कपूर से अच्छा एक्टर ढूंढकर लाइए फिर बहस करेंगे’

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (18:27 IST)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ी हुई है। आलिया भट्ट सहित कई स्टार किड्स को काफी ट्रोल किया जा रहा है। अब नेपोटिज्म पर पैडमैन के डायरेक्टर आर बाल्की का बयान सामने आया है। उन्होंने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को सपोर्ट करते हुए उन्हें बेहतर एक्टर बताया है।

बाल्की ने कहा कि ‘ये तो समाज के हर वर्ग में देखने को मिलता है। बिजनेसमैन अपने व्यापार को अपने बेटों को सौंपते हैं। ड्राइवर या सब्जी बेचने वाला भी अपने बच्चों को अपना बिजनेस सौंपता है। यह एक मूर्खतापूर्ण तर्क है।’

डायरेक्टर आगे कहते हैं कि, ‘अब सवाल यह उठता है कि क्या स्टार किड्स को ज्यादा फायदा मिलता है? तो हां हर चीज के दो पहलू होते हैं, फायदा भी और नुकसान भी। मैं एक आसान सवाल पूछना चाहता हूं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से बेहतर एक्टर ढूंढकर ला दीजिए फिर इस पर बहस करेंगे। यह बहस उन लोगों के लिए सही नहीं बैठती जो एक अच्छे एक्टर्स हैं।
 

‘शमिताभ’ के डायरेक्टर ने आगे कहा कि, ‘इस बात को समझिए कि दर्शक को बिन टैलेंट वाला कोई भी स्टार पसंद नहीं है। कभी-कभी दर्शक खुद भी स्टार किड्स को पर्दे पर देखना चाहते हैं। उन्हें सिर्फ पहला मौका मिलता है और आगे की महेनत उन्हें भी खुद करनी पड़ती है। मैं इस बात से सहमत हूं कि आउटसाइडर को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन टैलेंट को मौका मिलता है।’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी