अनुराग कश्यप ने डायरेक्टर एसोसिएशन के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर निहलानी से इस आरोप के बदले में माफी मांगने को कहा है। अनुराग को बॉलीवुड से पुरजोर समर्थन मिल रहा है। अनुराग ने कहा कि एक इंसान अपनी नैतिकता पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर थोप रहा है और आगे चलकर निर्माता अपनी फिल्म बनाने के पहले दस बार सोचेंगे। यह स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति का हनन है। अनुराग ने कहा कि उनकी फिल्म को पास करने में जानबूझ कर देरी की जा रही है।
क्या है विवाद?
उड़ता पंजाब में दिखाया गया है कि पंजाब में किस तरह से ड्रग्स की समस्या व्याप्त है। फिल्म में अपशब्दों की भरमार है। सेंसर चाहता है कि फिल्म के शीर्षक और संवादों में से पंजाब हटाया जाए। पंजाब के कुछ लोग भी फिल्म से खासे नाराज है। कहा जा रहा है कि पहलाज निहलानी केंद्र के दबाव में काम कर रहे हैं और फिल्म को सेंसर की पैनल ने 89 कट्स दिए हैं जो अनुराग को नामंजूर है।
फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट ने लीड रोल अदा किए हैं और यह 17 जून को प्रदर्शित होनी थी, लेकिन अब संभवत: 15 जुलाई को रिलीज होगी।