एक तरफ जहां लोग उनकी इस क्युट तस्वीर को बहुत पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ फैंस का मानना है कि इस सेल्फी को विरुष्का ने कॉपी किया है। हाल ही में सिंगर जस्टिन बीबर और हेली बाल्डविन ने सगाई की। इसके बाद उन्होंने भी ठीक इसी तरह की एक पिक्चर शेयर की थी जिसमें हेली के हाथों में सगाई की अंगूठी भी दिखाई दे रही थी।