बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में अनुष्का भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अनुष्का धमाकेदार क्रिकेट खेलती नजर आएंगी, जिसके लिए अभिनेत्री ने कड़ी ट्रेनिंग ली है।
अनुष्का शर्मा पिछले कुछ महीनों से चकड़ा एक्सप्रेस की नॉन-स्टॉप शूटिंग कर रही हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि उन्होंने, हमेशा से ही परफेक्शनिस्ट बनने का प्रयास किया है और इस फिल्म के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं बाकी रखी है। मशहूर तेज गेंदबाज की भूमिकामें पूरी तरह से ढल जाने के लिए अनुष्का ने महीनों की तैयारी की है। चूंकि वे लगातार शूटिंग कर रही हैं, ऐसे में मुंबई में उनका यह शेड्यूल काफी थकाऊ है।
भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकीं झूलन गोस्वामी देश में क्रिकेट को अपना करियर बनाने की इच्छुक लड़कियों के लिए एक आदर्श हैं। वर्ष 2018 में, उनके सम्मान में एक भारतीय डाक टिकट भी जारी किया गया था। अंतरराष्ट्रीय करियर में किसी महिला द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड भी झूलन के नाम है।
अनुष्का शर्मा अपनी पीढ़ी की सबसे सफल और प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वे सुल्तान, पीके और संजू जैसी 300 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली तीन फिल्में देने वाली एकमात्र अभिनेत्री हैं। इस प्रोजेक्ट को देश की एक महिला स्पोर्ट्स आइकन के लिए सबसे बड़ा सम्मान बनाने के लिए वे भरपूर प्रयास करेंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya