बॉलीवुड फिल्मकार आनंद एल. राय, शाहरूख खान को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म दो अभिनेत्री और एक अभिनेता के साथ बनाई जानी है। कैटरीना कैफ का नाम पहले ही तय है। वह अपना ही किरदार निभाएंगी। फिल्म के लिए पहले दीपिका पादुकोण का चयन किया गया था। दीपिका के फिल्म से बाहर होने के बाद अब दूसरी मुख्य अभिनेत्री के लिए अनुष्का शर्मा से संपर्क किया गया है।