प्रभाष और अनुष्का ने ने कभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की। अनुष्का अपनी हर फिल्म से पहले दोस्त प्रभाष से सलाह लेती हैं और प्रभाष भी उनका बहुत ख्याल रखते हैं। हाल ही में यह खबर फैली कि अनुष्का शेट्टी बहुत पज़ेसिव गर्लफ्रेंड हैं, जो हमेशा अपने बॉयफ्रेंड प्रभाष का फोन चेक करती रहती हैं। जब भी प्रभाष का फोन बजता है वे यह देखती हैं कि किसका कॉल है।