सनी देओल की अपने 2 की रिलीज आगे बढ़ी, पृथ्वीराज और जर्सी से मुकाबला टला : कुछ दिनों पहले फिल्म निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा ने धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल को लेकर 'अपने 2' बनाने की घोषणा की थी। साथ ही कहा था कि यह फिल्म दिवाली 2021 को रिलीज की जाएगी। फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू करने का प्लान था, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट अब तक तैयार नहीं हुई है। अनिल शर्मा और देओल्स लेखकों की टीम के साथ अभी भी स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं इसलिए शूटिंग अब जुलाई से शुरू होगी।
इस कारण से फिल्म की दिवाली रिलीज टल गई है। पहले यह फिल्म दिवाली पर अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' और शाहिद कपूर की 'जर्सी' से टकराने वाली थी, लेकिन अब फिल्म 2022 में रिलीज होगी और दिवाली पर अक्षय बनाम शाहिद का मुकाबला होगा।