अब खबर आ रही है कि हंसल मेहता इसका दूसरा भाग बनाने जा रहे हैं। इस सीरीज में भी वह देश के सामने एक घोटाले की कहानी को प्रस्तुत करेंगे। इसके अगले भाग की कहानी साल 2003 में हुए स्टाम्प पेपर स्कैम पर आधारित होगी, जिसे अब्दुल करीम तेलगी ने किया था।
संजय ने ही 2003 में हुए इस घोटाले को उजागर किया था। इसकी कहानी कर्नाटक के अब्दुल करीम तेलगी पर आधारित होगी। इस सीरीज में 2003 में हुए करीब 20,000 करोड़ रुपए के घोटाले को दिखाया जाएगा। इस सीरीज की स्क्रिप्ट को मराठी फिल्म इंडस्ट्री के किरण याडन्योपावित लिखेंगे और उसे अंतिम रूप देंगे। इसमें उनका सहयोग लेखक व पत्रकार संजय करेंगे।
इस प्रोजेक्ट को स्टूडियो नेक्स्ट, सोनी लिव और अपलौज प्रोडक्शन के सहयोग से निर्मित किया जाएगा। तेलगी को नासिक में सरकारी सुरक्षा प्रेस में फर्जी स्टाम्प पेपर छापने और फिर बैंकों और ब्रोकरेज फर्मों को काफी कम कीमतों पर बेचने के लिए दोषी ठहराया गया था। इसका पर्दाफाश 2001 में हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।