बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान अपने नए शो 'पिंच बाय अरबाज खान' को लेकर काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों इस शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ था, जिसमें अरबाज कई सेलेब्स के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अरबाज के इस टॉक शो में जो सवाल पूछे जाते हैं, वह सोशल मीडिया से लिए जाते हैं। कई बार यह इतने भद्दे और शर्मिंदा कर देने वाले होते हैं, जिनका जवाब देते समय सितारे इमोशनल भी हो जाते हैं।
हाल ही में अरबाज खान ने अपने नए शो को लेकर मीडिया से बातचीत की और इस शो से जुड़े कई राज खोले। इस दौरान अरबाज ने कहा, हम सभी सोशल मीडिया से दुखी हैं, इस शो का फॉर्मेट ही यही है कि सोशल मीडिया पर जब कुछ लोग स्टार्स को भद्दे कमेंट और सवाल करते हैं तो उन स्टार्स को कैसा लगता है?
अरबाज ने इस शो से जुडे़ किस्सा सुनाते हुए बताया कि, जब हम सनी लियोनी के साथ शूट कर रहे तो हमने उनसे यूजर्स द्वारा किए गए कई सवाल पूछे, इनमें से एक यूजर ने इतना भद्दा सवाल पोस्ट किया था जिसे सुनकर सनी लियोनी रो पड़ी। अरबाज खान ने आगे यह भी कहा कि उन्होंने यह सवाल नहीं बनाया था यह प्रश्न पब्लिक डोमेन में था। ऐसे में वह क्या करते।