अरबाज और एलेक्ज़ेंड्रा की दोस्ती इस समय चर्चा का विषय है। रेस्तरां और नाइट क्लब्स में दोनों लगातार साथ देखे जा रहे हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ बयां करती है। सूत्रों का कहना है कि एलेक्ज़ेंड्रा के प्रति अरबाज काफी गंभीर हैं और उनसे शादी करने का विचार भी कर रहे हैं।