हाल ही में खबर आई थी कि शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके डॉग सिंबा की भी बेहद खराब है। उसने खाना-पीना छोड़ दिया है। वहीं अब पराग त्यागी ने अपने सिंबा की झलक दिखाई और उन लोगों को जवाब दिया, जो कह रहे थे कि सिंबा की हेल्थ खराब है।
पराग त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिंबा को गोद में लिए जरूरतमंदों को खाना बाटते नजर आ रहे हैं। एक बूढ़ी और पराग और सिंबा को आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ पराग ने बताया कि सिंबा अपनी मां के अचानक चले जाने के बाद किए गए अनुष्ठानों में हिस्सा ले रहा है।
पराग त्यागी ने लिखा, सिंबा बहुत खुश है और अपनी मां के लिए बेटे द्वारा की जाने वाली सभी रस्में निभा रहा है। ये वीडियो उन सभी अद्भुत लोगों के लिए है, जो हमारे बच्चे सिंबा के बारे में वाकई में परेशान थे, क्योंकि कुछ निर्दयी लोग हमारे बच्चे सिंबा की हेल्थ के बारे में झूठी खबरें फैला रहे थे, ताकि कुछ लाइक और व्यूज मिल सकें।
पराग ने आगे लिखा, 'मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो वास्तवमें सिंबा के लिए चिंतिंत हैं। भगवान सभी का भला करें।' बता दें कि शेफाली जरीवाला अपने डॉग सिंबा को बच्चे की तरह मानती थीं।
बता दें कि शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया था। दावा किया जा रहा है कि शेफाली कई साल से एंटी-एजिंग दवाई ले रही थीं। उस रात भी उन्होंने खाली पेट दवा ली, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी थी।