पोस्ट में लिखा है, 'वेलकम बेबी गर्ल, सिपारा खान।' हालांकि उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है। फैंस और सेलेब्स अरबाज और शूरा को प्यारी सी बेटी का पैरेंट्स बनने पर बधाई दे रहे हैं।
क्या होता है सिपारा का मतलब
सिपारा नाम इस्लाम और उर्दू से जुड़ा हुआ है। सिपारा का मतलब कुरान का एक भाग या अध्याय होता है। कुरान को कुल 30 भाग में बांटा गया है। इसके हर एक भाग को 'सिपारा' कहा जाता है। इसके अलावा 'सिपारा' का मतलब सुंदरता और प्रकृति से जुड़ा है।