'इशकजादे' में साथ काम करने वाले अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा, दिबाकर बनर्जी की थ्रिलर फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में साथ काम करेंगे। प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने आधिकारिक ट्विटर पेज पर इसकी घोषणा की है।
फिल्म में एक ऐसे लड़के और लड़के की कहानी है जो दो अलग सोच वाले हैं और आपस में प्रेम और घृणा के संबंध के साथ चलते हैं। इस नई फिल्म पर बात करते हुए दिबाकर ने कहा, यह मुझे दोबारा अपनी पहली फिल्म जैसा लगता है। इस कहानी को दिखाने के लिए मुझे उन सारी चीजों को भूलना था, जो मैं जानता था। यह फिल्म एक ऐसे लड़के-लड़के की कहानी है जो एक-दूसरे के साथ नहीं रह सकते हैं लेकिन एक-दूसरे के बिना भी नहीं रह सकते हैं।