अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की कैमिस्ट्री तो दर्शक उनकी पहली फिल्म 'इश्कज़ादे' में ही देख चुके हैं। अब इस जोड़ी के फैंस उन्हें दोबारा फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में देख सकते हैं। जी हां, लंबे समय से इंतज़ार की जाने वाली फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' आने आली है और जल्द ही दर्शक अर्जुन-परिणीति की शानदार जोड़ी को दोबारा बड़े परदे पर देख सकेंगे।